Ramnagar Hanuman Dham: दुनिया का अकेला ऐसा चमत्कारी मंदिर, जहां होते हैं बजरंगबली के 21 रूपों के दर्शन
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां देवी-देवताओं का निवास हैं। नैनीताल के रामनगर में स्थित हनुमान धाम आस्था का अटूट केंद्र बन गया है। भक्तों का कहना है कि हनुमान धाम में बजरंग बली के नौ स्वरूपों और बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं। भक्तों का कहना है कि हनुमान धाम में हनुमान भगवान के सामने अपनी मनोकामना लिखकर रखने से सभी मन्नतें पूरी हो जाती हैं। जानकारों का कहना है कि यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का अकेला ऐसा मंदिर है, जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों और उनकी बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हनुमान भगवान के आदर्शों पर चलने के लिए इस धाम का निर्माण किया गया है।
कब जाएं हनुमान धाम और क्या होगा समय
कभी भी मंदिर बंद नहीं रहता है। रविवार से शनिवार के दिन मंदिर सुबह 6:00 से शाम के 9:00 तक खुलता है। इस समय हनुमान की यहां अद्भुत आरती होती है। दोपहर के 1:00 बजे से 2:00 बजे तक विश्राम का समय होता है। हनुमान धाम में मंगला आरती एवं पुष्पांजलि सुबह 7 बजे होता है। भोग और भोग आरती दोपहर 12 बजे होता है। हनुमान चालीसा पाठ, सायंकालीन आरती एवं पुष्पांजलि शाम 7:30 बजे होता है और शयन आरती रात 9 बजे होता है।
प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों श्रद्धालु
हनुमान धाम में विराजमान हनुमान भगवान के विभिन्न रूप देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग आते हैं। इसके अलावा अब गिरिजा मंदिर के अलावा कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक भी भारी संख्या में हनुमान धाम पहुंचते है।