कानपुर के गोविंदनगर निवासी बीजेपी के बूथ अध्यक्ष मुकेश नारंग की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुकेश नारंग ने सुसाइड नहीं किया था। उन्हें चाय में जहर देकर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने मामले में पत्नी और कौशांबी निवासी उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी।
बीते 25 नवंबर की रात रात मुकेश नारंग (40) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनके शव के पास सल्फास की खाली शीशी मिली थी। घटना के वक्त उनकी पत्नी दिव्या अपने बेटे के साथ घर के सामने रहने वाली बीजेपी नेता की बहन के घर गई थी।
बीजेपी नेता की बहन का तर्क था कि रात करीब 10 बजे भाभी दिव्या बच्चे के साथ उनके घर पहुंची थी। उस दौरान दिव्या ने मुकेश के दोस्त आने की बात बताकर यहां रुकने की बात कही थी। देर रात करीब तीन बजे दिव्या मुकेश के भांजे के साथ घर पहुंची तो मुकेश बेड के नीचे अचेत अवस्था में पड़े मिले थे।
सूचना फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल मिला था। वहीं जहरीला पदार्थ खाने की आशंका के चलते बिसरा सुरक्षित रखा गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पत्नी, बहन के परिवार के अलावा एक सरकारी कर्मचारी को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही थी।
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…