भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश को राममय करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत जहां 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन हर गांव में दिवाली मनाने की योजना बनाई गई है, वहीं प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा चुनाव से पहले हर बूथ से कम से कम एक व्यक्ति को रामलला का दर्शन कराने की तैयारी है।
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव एक बुकलेट वितरित करेंगे जिसमें राम मंदिर आंदोलन में संघ-भाजपा नेताओं की भूमिका और विपक्ष के रोड़े अटकाने का जिक्र होगा। इस संबंध में मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई।
बैठक में सभी राज्यों के पदाधिकारियों के साथ पार्टी महासचिव सुनील बंसल, तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विणी वैष्णव मौजूद थे। बैठक में संघ और विश्व हिंदू परिषद के अक्षत वितरण सहित राम मंदिर से जुड़े दूसरे कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने की भी रणनीति बनी।
दक्षिण के राज्यों पर ज्यादा फोकस
पार्टी ने हर बूथ से कम से कम एक व्यक्ति को रामलला के दर्शन कराने की जो योजना तैयार की है उसमें दक्षिण के राज्यों से अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि राजनीतिक रूप से यहां भाजपा मजबूत हो सके। पार्टी की रणनीति है कि हर लोकसभा चुनाव से कम से कम पांच हजार लोग रामलला का दर्शन करें और दर्शन के बाद अपने अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करें।
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…