AIIMS ने रचा इतिहास: विश्व में पहली बार बिना बेहोश किए की ब्रेन सर्जरी, पांच साल की बच्ची के सिर से निकाला ट्यूमर
हाथों के इशारों पर कभी हंसती, तो कभी खेलती रही। इस दौरान सर्जरी टेबल पर 5 साल 10 महीने की बच्ची के चार घंटे कब निकल गए, उसे पता भी नहीं चला। इस चार घंटे के दौरान डॉक्टरों ने बिना बेहोश किए बच्ची की सर्जरी कर सिर से ट्यूमर निकाला। यह अपने आप में अनोखा मामला है। अभी तक बच्चों की सर्जरी बेहोश कर के की जाती थी। यह पहली बार है जब एम्स में बच्ची को बिना बेहोश किए सर्जरी की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के मेडिकल हिस्ट्री में इतनी कम उम्र के बच्चे का बिना बेहोश किए सर्जरी करने का यह पहला मामला है। बच्चों की सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण होती है। इनमें विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एम्स में जनवरी के पहले सप्ताह में 5 साल 10 महीने की एक बच्ची आई। बच्ची को सिर में दर्द, उल्टी सहित अन्य परेशानी थी। समय-समय पर उसे दौरे भी आ रहा था। एम्स में जांच के दौरान पता चला कि बच्ची के सिर में ट्यूमर है। इस ट्यूमर को हटाने के लिए करीब दो साल पहले भी एक सर्जरी हो चुकी है।