UAE: यूएई शेख जैद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 13 फरवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन, 14 फरवरी को मंदिर पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे राम मंदिर का उदघाटन
अबु धाबी में अगले महीने बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। हिंदू मंदिर के उद्घाटन से पहले भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने कहा यह सहिष्णुता और संस्कृति की स्वीकृति का जश्न मनाने के लिए एक स्मारकीय दिन होगा। इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे।मीडिया से बात करते हुए राजदूत अलशाली ने कहा, ‘हम 14 फरवरी को मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्सुक है। यह एक स्मारकीय दिन और सहिष्णुता एवं संस्कृति की स्वीकृति का जश्न मनाने का विशेष अवसर होगा।’ पिछले महीने स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर की तरफ से निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया है।
कार्यक्रम का नाम ‘हैलो मोदी’ रखा गया
यूएई के राजदूत ने बताया कि 13 फरवरी को शेख जैद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘अहलान मोदी’ रखा गया है, जिसका मतलब ‘हैलो मोदी’ है।
संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय प्रवासन 2020 रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में 35 लाख भारतीय रहते हैं, जो अमेरिका (27 लाख) और सऊदी अरब (25 लाख) से भी अधिक है। बता दें कि मंगलवार को भारत और यूएई के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ। पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जैद अल नहयाम के बीच बातचीत के बाद इन समझौतों को आखिरी रूप दिया गया, जिसका उद्देशय द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत रखना है। दोनों नेताओं के बीच तकनीक, एयरोस्पेस और अंतरिक्ष से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
कहां स्थित है मंदिर
मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। हाइवे से सटा अल वाकबा अबु धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है। मंदिर में नक्काशी के माध्यम से प्रामाणिक प्राचीन कला और वास्तुकला को पुनर्जीवित किया गया है। बता दें यूएई सरकार ने अबु धाबी में मंदिर बनाने के लिए 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी। यूएई सरकार ने साल 2015 में उस वक्त ऐलान किया था, जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे।