देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्राचार्य को दिया पुरस्कार
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार को गुणवत्ता परक शिक्षा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार को पुरस्कार प्रदान किया।
गत अक्तूबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता आकलन के लिए नैक ने महाविद्यालय का पाठ्यक्रम व शैक्षणिक स्तर, छात्र उन्नयन, शोध व नवाचार, आधारभूत संरचना और सुशासन आदि विभिन्न मानकों के लिए दो दिवसीय निरीक्षण किया था। इसमें महाविद्यालय को 2.49 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ था।
25 जनवरी को दून विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार एवं महाविद्यालय के नैक कोर्डिनेटर डॉ. प्रवीन जोशी को पांच लाख रुपये का चेक एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) टीम, समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया है। कहा कि अब महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध को और उच्च स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…
प्रदेश में नए साल से अब तक बारिश बर्फबारी न होने से सूखी ठंड लोगों…