9 January 2025

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत उत्तराखण्ड में भी हजारो की संख्या में हुए आवेदन

0
PM Surya
Share This News

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: भारत सरकार द्वारा विभिन्न समय पर अलग – अलग प्रकार की योजनाये जारी की गयी है । भारत सरकार अपने देशवासियों के लिए काफ़ी जागरूक है और उनकी भलाई के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाये लाती रहती है।

अभी सरकार द्वारा जारी की गई PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना मे परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरो मे सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने मे मदद होगी साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे |

ऊर्जा प्रदेश उत्तराखण्ड में भी हजारों की संख्या में इस योजना के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं , और हजारों घरों में सोलर इंस्टालेशन हो भी चुका है.

दिनांक 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए रूफ्टोप सोलर और मुफ्त बिजली योजना को लाने कि घोषणा की थी|

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के जरिए 1 करोड़ घरो को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दि जाएगी इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने शेत्र कि बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे| इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग कि सुविधा बढेगी सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे| साथ हि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओ के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे|

 

यह योजना केवल घरों को रोशन करने के लिए नहीं है बल्कि यह योजना सूरज की ऊर्जा को अपनाने के तेज और किफ़ायती तरीक़े के बारे में भी है। यह योजना भारत के घरों पर वित्तीय बोझ कम करने और पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देने की दिशा में एक व्यापक दृष्टिकोण पर काम करती है। योजना से जुड़े लाभ निम्नलिखित है:

  • 1 करोड़ लोगो को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा |
  • इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएँगी |
  • सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएँगी |
  • सरकार द्वारा बेंको से सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए सहायता व मार्गदर्शन मिलेगा |

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कि विशेषता

  • वित्तीय सहायता और पर्याप्त सब्सिडी

इस योजना के लाभार्थियों को भारी रियायती बैंक ऋण तक की  पहुंच के साथ-साथ सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यक्तियों पर लागत का कोई बोझ नहीं हो।

  • सूरज की ऊर्जा प्रणाली को बढ़ावा

जमीनी स्तर पर इस योजना की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए दस्तावेज

यदि कोई व्यक्ति PM Surya Ghar Muft Bilji Yojana का पात्र बनना चाहता है तो उसके पास निम्नलिखित ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल न.
  • Email ID

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!