Solar Stove: उज्जवला के बाद घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की तैयारी, तीन बड़ी परियोजनाओं को लांच करेंगे पीएम मोदी

Share This News

Online Desk : नई दिल्ली: उज्जवला योजना के जरिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले करोड़ों परिवारों को साफ-स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के बाद केंद्र सरकार आम जनों की रसोई में मदद करने एक बार फिर जा रही है। इस बार घर की गृहणी को एलपीजी से भी स्वच्छ सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हा उपलब्ध कराने की तैयारी है।

 

 

 

बेंगलुरु से योजना की होगी शुरुआत

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में इस उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम वहां 06 से 08 फरवरी तक होने वाली इंडिया ईनर्जी वीक (आईईडब्लू) में हिस्सा लेने के दौरान सौर चूल्हे के साथ ही दो अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिसका देश के ऊर्जा सेक्टर पर बड़ा असर होगा। पीएम की तरफ से दूसरी योजना पेट्रोल में 20 फीसद एथनोल मिलाने की है। पायलट परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।

 

 

 

पेट्रोल में 20 फीसदी एथनोल पर जोर

पहले चरण में देश के 13 राज्यों के सौ पेट्रोल पंपों पर 20 फीसद एथनोल बिक्री की सेवा शुरू हो जाएगी। तीसरी योजना प्लास्टिक के बोतलों से कपड़े बनाने से संबंधित है। सरकारी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) देश में हर वर्ष 10 करोड़ प्लास्टिक बोतलों से कपड़े को बनाने का प्लांट लगाने की तैयारी कर चुकी है। यह देश भर में प्लास्टिक के बोलतों के निस्तारण का एक बढि़या व उपयोगी विकल्प तैयार करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु में स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों की एक रैली को भी झंडा दिखाएंगे।

 

 

 

ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटेगा भारत

सूत्रों ने पीएम मोदी के इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों योजनाएं सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए भारत की छवि को मजबूत करेगा। इनके जरिए भारत ऊर्जा क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों के समाधान का रास्ता दिखाएगा।

सौर चूल्हे की विदेशों में हो सकती है मांग

उदाहरण के तौर पर सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे का गरीब व विकासशील देशों की तरफ से काफी मांग हो सकती है। भारत इसे इन देशों को उपलब्ध कराने के लिए गेट फाउंडेशन, विश्व बैंक से भी बात रहा है। अभी इसकी कीमत तकरीबन 14-15 हजार रुपये होगी लेकिन अगर सरकार की सब्सिडी का इस्तेमाल करते हुए इसकी खरीद की जाए तो आम जनता को यह सिर्फ 9-10 हजार रुपये में मिलेगा। इनका उत्पादन बड़े पैमाने पर होने से इनकी लागत भी नीचे आएगी।

 

 

करीब 10 करोड़ घरों को मिला गैस कनेक्शन

बता दें कि सरकार वर्ष 2016 में गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन व गैस चूल्हा देने के लिए उज्जवला योजना लाई थी, जिसके तहत अभी तक 9.60 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। पीएम की तरफ से लांच होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण योजना पेट्रोल में 20 फीसद एथनोल मिश्रित करने की है।

वर्ष 2025-26 तक 20 फीसद एथनोल की बिक्री का लक्ष्य

अभी देश में 10 फीसद एथनोल मिश्रण की इजाजात है और सरकार ने वर्ष 2025-26 तक देश भर में 20 फीसद एथनोल की बिक्री का लक्ष्य रखा है, लेकिन पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी का कहना है कि यह लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया जाएगा। 20 फीसद एथनोल मिश्रण के लिए देश में 1000 करोड़ लीटर एथनोल चाहिए, जबकि वर्ष 2021-22 में देश में 455 करोड़ लीटर का उत्पादन हुआ था। इस वर्ष शेष 550 करोड़ लीटर का उत्पादन संभव है, लेकिन सरकार हर स्थिति को देखते हुए इसको लागू करेगी।

 

 

admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago