GIS 2023 : 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है यूपी में निवेश, दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने की तैयारी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश एमओयू को 24 से 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। 10 फरवरी को समिट के उद्घाटन सत्र में एमओयू के जरिये निवेश की राशि को 25 लाख करोड़ तक पहुंचाकर दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने की तैयारी है। समिट में होने वाले एमओयू यूपी के वार्षिक बजट से करीब करीब चार गुना होगा।
प्रदेश सरकार की ओर से जीएसआई के लिए 17.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव का लक्ष्य रखा है। विदेशों में किए गए रोड शो में 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुंबई में रोड के दौरान पांच लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। उसके बाद देश के प्रमुख शहरों में हुए रोड शो और यूपी के अधिकांश शहरों में हुए निवेश सम्मेलन में अब तक 21 लाख करोड़ से अधिक निवेश के एमयोयू साइन हुए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों दावा किया है कि यूपी की जीएसडीपी से अधिक की राशि के एमओयू साइन होंगे। यूपी की जीएसडीपी करीब 23 लाख करोड़ से अधिक अनुमानित है। शासन के अधिकारियों ने समिट को राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व बनाने के लिए निवेश के आंकड़े को 25 लाख करोड़ तक पहुंचाने की तैयारी शुरू की है। जिन बड़ी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया था, उनसे एमओयू करने के लिए संपर्क किया जा रहा है ताकि 24 से 25 लाख करोड़ रुपये तक निवेश के एमओयू साइन हो सके। इतने बड़े निवेश से यूपी में दो करोड़ से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यूपी 2022-23 का बजट 6,49,289 करोड़ रुपये है। यदि समिट में निवेश का आंकड़ा 25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा तो है बजट का करीब करीब चार गुना तक होगा।