पौड़ी गढ़वाल : लैंसडौन, जयहरीखाल और भैरवगढ़ी मंदिर के लिए बनेंगे रोप वे
News Uttaranchal : जिला प्रशासन ने क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए बनाई योजना
अब पर्यटक लैंसडौन, जयहरीखाल और प्रसिद्ध भैरवगढ़ी मंदिर में रोप वे के माध्यम से आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से लैंसडौन व आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने की वृहद योजना बनाई गई है। सब कुछ ठीक रहा तो इस योजना से क्षेत्र में पर्यटन का विकास के साथ रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर फतेहपुर से लैंसडौन, लैंसडौन टिप इन टॉप से जयहरीखाल, कीर्तिखाल से भैरवगढ़ी मंदिर तक रोप वे बनाया जाना है। इसके अलावा डिग्री कालेज जयहरीखाल के निकट इको पार्क,लैंसडौन के जीएमवीएन आवास गृह के निकट योग केंद्र और लैंसडौन के सिंचाई विभाग के खाली पड़े भवन में म्यूजियम निर्माण किया जाना है। लैंसडौन के ट्रैकिंग मार्गों को चिह्नित कर पर्यटकों के लिए नए स्पॉट बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर लैंसडौन और निकटवर्ती क्षेत्रों को पर्यटन के लिए विकसित करने की बृहद योजना बनाई गई है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
– सोहन सिंह सैनी, उपजिलाधिकारी लैंसडौन