तपने लगी दिल्ली, फरवरी के पहले 19 दिन की गर्मी ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, 22 से बदलाव के आसार
फरवरी में तपिश की मार झेल रही दिल्ली में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को दिल्ली का पारा 31.5 डिग्री तक पहुंच गया। जो पिछले 14 साल में फरवरी माह के पहले 19 दिन में सबसे अधिक है। फरवरी में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो साल 2006 में 26 फरवरी को गया था।