गुजरात के धोलेरा में स्थापित होगा देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, करीब एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
News Uttaranchal :
भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के सेमीकंडक्टर और डिसप्ले बनाने के लिए किए गए ज्वाइंट वेंचर ने गुजरात के अहमदाबाद शहर के पास स्थित धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है। ये जानकारी से वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की ओर से दी गई।
बता दें, वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच किया गया ज्वाइंट वेंचर देश की आजादी के बाद कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा निवेश है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिसप्ले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेंगी। यह देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट होगा। दोनों कंपनियों के बीच निवेश का ये करार पिछले साल हुआ था।