Uttarakhand Assembly 2023 :सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में नहीं पहुंचा विपक्ष, कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित
News Utaranchal : उत्तराखंड विधानसभ सत्र का आज तीसरा दिन है। भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों का प्रदर्शन जारी है। विपक्ष सत्र में नहीं आया, जिसके चलते विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही 11.15 बजे तक सदन स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की कर रही है। वहीं आज बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है।
इससे पहले उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सदन में खूब हंगामा किया।
कुछ सदस्यों ने टेबल भी तोड़ दी और रूल बुल भी फाड़ दी। जिसके चलते 15 विधायकों को एक दिन के लिए सत्र से निलंबित कर दिया। वहीं, भोजन अवकाश के बाद भी कांग्रेस विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया। विपक्ष के रवैया से नाराज स्पीकर सदन की कार्रवाई से उठ कर चली गईं।