10 January 2025

पटवारी लेखपाल एग्जाम : सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग होगी परीक्षा, सत्यापन सहित पढ़ें ये जरूरी अपडेट

0
Patwari
Share This News

News Uttaranchal :  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन व शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। आयोग हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन में अभिलेख सत्यापन करेगा तो पुलिस लाइन हरिद्वार में शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

वहीं, कारागार विभाग में जेल बंदीरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां भी आयोग ने बदल दी हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 24 अप्रैल और शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अभिलेख सत्यापन दो सत्रों(सुबह 9:30 बजे से व दोपहर 1:30 बजे से) में होगा।

सत्यापन के दौरान ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों का मूल अभिलेखों से सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण, शारीरिक मानक में छूट के लिए प्रमाणपत्र व सभी अभिलेखों की स्वप्रमाणित दो कॉपियां व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जानी होंगी। आयोग परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कुल 1781 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
 

किस जिले के अभ्यर्थी किस तिथि पर करा सकते हैं सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा

जिला अभिलेख सत्यापन तिथि शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा तिथि
देहरादून 24 अप्रैल 25 अप्रैल
बागेश्वर 24 अप्रैल 25 अप्रैल
पौड़ी गढ़वाल 25 अप्रैल 26 अप्रैल
नैनीताल व चंपावत 26 अप्रैल 27 अप्रैल
उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग 27 अप्रैल 28 अप्रैल
अल्मोड़ा व चमोली एक मई दो मई
टिहरी व पिथौरागढ़ दो मई तीन मई
ऊधमसिंह नगर तीन मई चार मई
हरिद्वार- चार मई- पांच मई

 

कारागार बंदीरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां बदली

आयोग ने जेल बंदीरक्षक परीक्षा के तहत शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां बदल दी हैं। एसडीआरएफ देहरादून में 23 अप्रैल वाली परीक्षा 15 मई को, 30 अप्रैल वाली 16 मई को, 14 मई वाली 17 मई को होगी। 40वींवाहिनी पीएसी हरिद्वार में 23 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 20 मई को, 30 अप्रैल को होने वाली 22 मई को, 14 मई को होने वाली 23 मई को होगी।

आईआरबी द्वितीय देहरादून में 23 अप्रैल को होने वाली दो मई को, 30 अप्रैल को होने वाली तीन मई को होगी। आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल में 23 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 29 अप्रैल को होगी। 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 23 अप्रैल को होने वाली 13 मई को, 30 अप्रैल को होने वाली 15 मई को होगी। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 23 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 28 अप्रैल् को होगी। सभी अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!