देहरादून डोईवाला : हिंदू महिला को बहला-फुसलाकर पहले किया निकाह, फिर उसके चार बच्चों का कराया जबरन धर्म परिवर्तन, मुकदमा
News Uttaranchal : देहरादून डोईवाला : जिलाधिकारी के जांच के आदेश के बाद पुलिस ने महिला और उसके चार नाबालिग बेटों के धर्म परिवर्तन के मामले में एक व्यक्ति और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिमलास ग्रांट, झडौंद, थाना डोईवाला के संतोष राजपूत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बाते छह मई को नईम कबाड़ी ने एक हिंदू महिला को बहला-फुसलाकर उससे निकाह कर लिया।
केशवपुर बस्ती इंदिरापुर कॉलोनी थाना डोईवाला के नईम ने इसके लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली थी। जौली गांव के मौलवी ने निकाह करवाया। इसके बाद नईम कबाड़ी ने महिला के चार नाबालिग पुत्रों का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया।