वॉट्सऐप ग्रुप में नहीं दिखेगा आपका फोन नंबर:कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) में जल्द ही ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर मिलने वाला है। इस फीचर से वॉट्सऐप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा। मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को सिर्फ कुछ बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया गया है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही इस फीचर को अन्य यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर को दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (Android और iOS) के लिए रोल आउट किया है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लेटेस्ट बीटा अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के बाद यूजर्स को कम्यूनिटी में ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ लेवल से का एक नया ऑप्शन शो हो जाएगा।
सिर्फ ये लोग ही देख सकेंगे आपका फोन नंबर
‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर यूजर्स को वॉट्स ऐप कम्यूनिटी में अपने फोन नंबर छिपाकर प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है। रिपोर्ट में बताया कि, ‘इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर सिर्फ कम्यूनिटी एडमिन और उन लोगों को दिखाई देगा, जिनके पास उसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है। हालांकि ये प्राइवेसी फीचर सिर्फ ग्रुप के मैंबर्स पर लागू होगा, ग्रुप एडमिन का नंबर सभी को दिखाई देगा।
अप्रैल में रोल आउट किए थे 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स
इससे पहले वॉट्सऐप ने अप्रैल में 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट किए थे। वॉट्सऐप ने दावा किया था कि ये नए फीचर यूजर को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी और प्राइवेसी देंगे। इन फीचर्स में अलर्ट, वायरस आदि के लिए बैक एंड चेक और ऑटोमेटेड सिक्योरिटी कोड वेरिफिकेशन आदि शामिल हैं।
इससे यूजर्स को वायरस के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से सिक्योरिटी मिलेगी। एप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए है। तीनों फीचर्स को पाने के लिए आप अपने वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं।
तीनों फीचर क्या मिलेगा
- अकाउंट प्रोटेक्ट : नए फीचर के तहत अगर यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए डिवाइस पर स्विच करते हैं तो सिस्टम आपके पुराने डिवाइस पर इसकी वैरिफिकेशन मांगेगा जिससे ये पता चलेगा कि ये आप ही हैं जो नए डिवाइस पर अपना अकाउंट चेक कर रहे हैं। इसका फायदा ये है कि इससे आपको उस समय अलर्ट मिलेगा जब कोई और आपके अकाउंट को खोलने की कोशिश करेगा।
- डिवाइस वेरीफिकेशन : वॉट्सऐप ने मोबाइस डिवाइस मैलवेयर से यूजर के अकाउंट को बचाने के लिए डिवाइस वेरीफिकेशन फीचर शुरू किया है। ये फीचर यूजर को बिना उसकी अनुमति के दूसरों को मैसेज भेजने से रोकेगा। जिससे मैलवेयर के जरिए कोई यूजर के अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड : ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए दिया गया है। जिसमें यूजर खुद ही सिक्योर कनेक्शन को वेरिफाई कर सकेंगे।
भारत में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर
भारत में करीब वॉट्सऐप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। वॉट्सऐप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।