10 January 2025

हरेला : ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों द्वारा कोटड़ीडांग उपलक्ष में औषधीय एवं फलदार पौधों का किया रोपण

0
WhatsApp Image 2023-07-17 at 6.16.36 PM
Share This News

आवा चला सभी डाली लगै ओला,
अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला,
जन जिंदगी हैरू- भैरू रखण चांदा,
ऊनि प्रकृति थे भी हैरी-भैरि बणे ओला ।
जनु सभी रूपया पैसा कमाण चांदा, ऊनि डाली रोप की पुण्य कमै ओला, आवा चला सभी डाली लगै ओला,
अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला…

 

कुछ इन्ही भाव के साथ आज दिनांक 17जुलाई 2023 को सावन मास के प्रथम सोमवार एवम प्रकृति के उपासना के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों द्वारा कोटड़ीडांग उपलक्ष में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
हरेला पर्व उत्तराखंड के सभी लोगों के हृदय से जुड़ा हुआ पर्व है जिस तरह वर्तमान हालात है जिसमे जगह जगह पानी भरा है अधिक भूस्खलन एवं भू कटाव की समस्या अधिक हो रही है जिससे बचाव का एक मात्र उपाय है पौधारोपण एवं उनका संरक्षण अधिक से अधिक पौधे लगने से मिट्टी का कटाव भी रुकेगा। पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा ।


उत्तराखंड के प्रकृति उपासना लोक पर्व हरेला जो , कृषि विज्ञान को समर्पित, प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी, प्रकृति के संरक्षण, एवम जन सहभागिता से पर्यावरण प्रदूषण से निपटने, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने, मानव एवम जीव जंतुओं के जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक अधिक से पौधारोपण एवम उनके संरक्षण करने का आह्वान किया गया।

इस उपलक्ष पर ग्रीन आर्मी के स्वयंसेवकों ने कोटद्वार में औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे आवला, बेलपत्र एवं जामुन के पौधों का रोपण किया और उसको प्रोढ़ावस्था तक अच्छे से उसकी देखरेख करने का जिम्मा भी लिया।
पौधा रोपण कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी, संयोजक देवाशीष , उपाध्यक्ष पूजा बेलवाल, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, एवम अन्य स्वयंसेवक ज्योति सजवान, ममता डबराल, सतेंद्र गुसाईं अभिषेक राणा, संदीप रावत आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!