कोटद्वार : : दो छात्राओं के मोबाइल फोन लेकर भागे बाइक सवार
कोटद्वार। शुक्रवार को अलग -अलग घटनाओं में दो बाइक सवार बदमाश कोटद्वार महाविद्यालय से घर लौट रही दो छात्राओं के मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पीड़ितों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
शिवपुर निवासी छात्रा सुमिता और कौड़िया निवासी कंचन ने बताया कि वे शुक्रवार को महाविद्यालय से घर को लौट रही थीं। तभी उनके घर के पास दो युवकों ने उनके पास आकर उनके मोबाइल की बैटरी डाउन होना बताकर अर्जेंट कॉल करने के लिए छात्राओं से मोबाइल मांगा। उन्होंने जरूरतमंद समझकर उन्हें अपना मोबाइल सौंप दिया। मोबाइल मिलते ही बाइक सवार दोनों युवक मोबाइल लेकर भाग गए। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।