बागवानी के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार अवसर : भगत सिंह कोश्यारी
ऋषिकेश : महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी, पर्यटन और मत्स्य पालन में अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को नौकरी के पीछे दौड़ने के बजाय स्वरोजगार को अपनाना चाहिए।
कोश्यारी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत लाइन जीवनगढ़ स्थित भाजपा कार्यकर्ता और सेब के बागवान विरेंद्र सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे थे। कहा, बागवानी और कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड का पढ़ा लिखा युवा आगे आ रहा है, जो उत्तराखंड के लिए सुखद है।
कहा कि उत्तराखंड नई करवट ले रहा है। जिस तरह उत्तराखंड का युवा सेब उत्पादन में आगे आया है, उससे यह तय है कि जल्द ही उत्तराखंड का सेब भी ब्रांड के रूप में पहचाना जाएगा। सरकार मार्केटिंग की व्यवस्था करें तो अगले कुछ सालों में उत्तराखंड निश्चित तौर पर आत्मनिर्भर होगा। कहा कि युवाओं को बागवानी, डेयरी, पर्यटन के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। इससे पलायन भी रुकेगा। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चकराता के दुर्गम गांव बुल्हाड़ के लिए रवाना हुए। जहां वे बुधवार को बागवानी गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।