पति ने पत्नी को बनाया शिकार, हैरान कर देगी फ्रॉड की ये कहानी, चेक बुक पर साइन कराए
एक महिला के पति ने कागज पर धोखे से हस्ताक्षर कराकर दहेज में मिली कार गिरवी रख दी। उसके बाद बैंक में खाता खुलवाया और उसमें लोन की रकम ले ली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि कनिका अरोड़ा निवासी सर्वे रोड डालनवाला देहरादून की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनका विवाह कुनाल अरोडा निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड देहरादून से साल 2015 में हुआ था। पति कुनाल अरोड़ा को जुआ सट्टा और क्रिकेट मैच फिक्सिंग और नशा करने का आदी है।