10 January 2025

ऋषिकेश: नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को पटककर उतारा मौत के घाट, जमकर मचाई तबाही

0
Ele-1
Share This News

 ऋषिकेश: ऋषिकेश में नीलकंठ मोटर मार्ग पर हाथी ने एक युवक को पटक पटककर मार डाला. पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही रोक दी. लेकिन तब तक हाथी एक वाहन और अस्थाई दुकान को रौंद कर वापस जंगल की तरफ जा चुका था. हाथी के आतंक से लोग खौफजदा हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

 

 

तीर्थनगरी ऋषिकेश में जंगली जानवरों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नीलकंठ मोटर मार्ग का है. हाथी ने एक अज्ञात युवक को पटक पटककर मार डाला. यही नहीं हाथी ने एक कार और झोपड़ी नुमा अस्थायी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है. घटना की जानकारी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को भी दी गई है.

 

नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को मार डाला: गौर हो कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के निकट हाथी ने एक युवक को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक हाथी एक कार और झोपड़ीनुमा अस्थायी दुकान को क्षतिग्रस्त कर जंगल की ओर चला गया था.

 

 

हाथी द्वारा मारे गए युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त: पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में लिया. आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है.

लोगों ने गश्त बढ़ाने की मांग की: वहीं घटना की जानकारी राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भी दे दी गई है. घटना के वक्त हाथी को देख नीलकंठ जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गरुड़चट्टी पर ही कुछ देर के लिए वाहनों को रोक दिया. बता दें कि हाथी के हमले में मौत की ये कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं. कई बार हाथी रिहायशी इलाके में दिखाई देते हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. नीलकंठ मोटर मार्ग पर चलने वाले टैक्सी चालकों ने क्षेत्र में लगातार पार्क प्रशासन से गश्त करने की मांग की है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!