बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया। मसूरी में बारिश के साथ बर्फ के हल्के फाहे पड़ने से ठंड बढ़ गई। धनोल्टी और बुरांशखंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरे खिल गए। उधर, मौसम खराब होने से बुरांशखंडा में दस घंटे बिजली गुल रही।
वहीं, चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई। इस दौरान क्षेत्र में मौजूद पर्यटकों ने आसमान से गिर रही बर्फ की फुहारों का खूब लुत्फ उठाया। उधर बर्फबारी की खबर के साथ ही आसपास के शहरों व राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया है।