बिटकॉइन ने 22,000 डॉलर के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बता दें कि अमेरिका में महंगाई का डेटा जारी होने से पहले यह 21,000 डॉलर के स्तर पर पहुंच था पर आंकड़े जारी होने के बाद अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी आई है। बिटकॉइन बीते गुरुवार को अगस्त के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
हालांकि बिटकॉइन के सर्वकालिक उच्च स्तर की तुलना में यह लगभग 65% नीचे है। हालांकि, शनिवार को बिटकॉइन फिलहाल 24,600 डॉलर के स्तर पर वापस आ गया है। यदि यह मजबूत जारी रहती है तो आने वाले सप्ताह में यह 25,000 अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, एथेरियम ने भी इस सप्ताह बिटकॉइन के अनुरूप ही कारोबार किया है। एथेरियम ने बीते गुरुवार को 1,700 के स्तर को छुआ और पीपीआई के डेटा रिलीज होने के बाद 1600 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
दूसरी ओर एसईसी-रिपल मुकदमे के कारण एक्सआरपी में भी रैली आई हालांकि यह तेजी जल्द ही थम गई। पॉलिगॉन ने शुक्रवार को बिटकॉइन से बेहतर प्रदर्शन किया।
# बीते एक हफ्ते के दौरान क्रिप्टो बाजार के टॉप गेनर्स
# बीते एक हफ्ते के दौरान क्रिप्टो बाजार के टॉप लूजर्स