मूलभूत शिक्षा के मामले में उत्तराखंड फिसड्डी, हिमालयी राज्यों में सिर्फ त्रिपुरा और नागालैंड से आगे
News Uttaranchal : देहरादून: उत्तराखंड में मूलभूत शिक्षा की दिशा में बेहतर प्रयासों की जरूरत है। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के 13 जिलों में से सिर्फ चार को ही बुनियादी शिक्षा में 100 में से 50 अंक मिले हैं।
हिमालयी राज्यों से तुलना करें तो उत्तराखंड आठवें पायदान पर है।
प्रदेश के जिलों के आंकड़े देखें तो नैनीताल को अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक अंक मिले हैं, जबकि ऊधमसिंह नगर में सुधार की काफी गुंजाइश है।