डीएम ने लगायी गाँव में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू, कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण, बाक़ी के लिए आश्वासन।

Share This News

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत कुनाऊ गांव में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी, बाहरी लोगों का आवागमन, आधार कार्ड, सोलर लाइट, आवश्यक दस्तावेज नही बनने सहित अन्य कई शिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। उधर जिलाधिकारी ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कैंप लगाकर आवश्यक दस्तावेज बनवाना सुनिश्चित करें।

 

यमकेश्वर विधानसभा के कुनाऊ गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को समस्याओें से अवगत कराते हुए बताया कि कई परिवार (वन गुर्जर) ग्राम पंचायत से नहीं जुड़े हैं, जिससे जरूरी दस्तावेज ना होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के दस्तावेज नहीं बन पाए रहे हैं उसके लिए कैंप आयोजित किया जाएगा, साथ ही जो दस्तावेज जनपद स्तर नहीं बन पा रहे हैं उसके लिए शासन स्तर पर समस्या रखी जाएगी, जिससे शासन स्तर से इन समस्याओं का समाधान हो सके।

 

इस दौरान ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनाऊ में शिक्षिकाओं का आपस में तालमेल सही ना होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। बाहरी लोगों के आवागमन पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उरेडा विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट कुनाऊ क्षेत्र के स्थान के बजाय कहीं और ही लाइट लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को जांच अधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 2 सप्ताह के भीतर स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को रेस्टोरेंट्स में काम कर रही महिलाओं को गौरा शक्ति एप से जोड़ेने के निर्देश भी दिए।

उधर जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर ग्रामीण उत्साहित नजर आए उन्होंने जिलाधिकारी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार कोई जिलाधिकारी गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं। वहीँ इस अवसर पर उपजिलाधिकारी स्मृता परमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ग्राम प्रधान कुनाऊ नीरज पायल सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago