Baisakhi 2023: हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, स्नान के लिए आने से पहले जरूर पढ़ लें ये रूट प्लान

Share This News

News Uttaranchal : शुक्रवार को होने वाले बैसाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। बृहस्पतिवार शाम चार बजे से लेकर स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है। भीड़ के मद्देनजर वाहनों के रूट और पार्किंग में भी फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस संबंध में दी जानकारी।

 

 

 

इन स्थानों से आएंगे वाहन

  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज- ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी से शंकराचार्य चौक तक आएंगे। अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे। यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी से सर्विस लेन होकर सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराया जाएगा। नारसन-मंगलौर से ही दबाव बढ़ने की स्थिति में वाहनों को नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनि चौक-मात्र सदन पुलिया से बैरागी कैंप में खड़ा करवाया जाएगा।
  • देहरादून-ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ जाने वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बाएं टर्न कर शांतिकुंज गेट नंबर एक और तीन से होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा। बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज-ख्यातिढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा-ऋषिकेष/देहरादून भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए-सालियर-भगवानपुर-मंडावर-छुटमलपुर बाइपास-बिहारीगढ़-मोहंड-देहरादून भेजा जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-चंडीचौक-श्यामपुर-नजीबाबाद भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद की ओर भेजा जाएगा। गंगा बैराज चौकी-बिजनौर-किरतपुर-नजीबाबाद-कोटद्वार-पौड़ी मार्ग भी रिजर्व में होगा।

 

 

 

 

पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग

पंजाब-हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाइपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी-हरिद्वार आएंगे। पार्किंग अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में रहेगी। यदि वाहनों का दबाव बढ़ा तो गुरुकुल कांगड़ी सर्विसलेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बूढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया की ओर भेजा जाएगा और बैरागी कैम्प में पार्क होंगे। नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनिचौक-मातृसदन का रूट भी रिजर्व रहेगा।

चारधाम जाने वालों के लिए ये रहेगा रूट

  • पंजाब-हरियाणा से देहरादून, ऋषिकेश व चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहन पंजाब-हरियाणा-सहारनपुर-मंडावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाइपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-चंडी चौक-रायवाला-नेपाली फार्म-देहरादून/ऋषिकेश होगा। दबाव बढ़ने पर सहारनपुर बाईपास-छुटमलपुर बाइपास-बिहारीगढ़-मोहंड-देहरादून से भेजा जाएगा।
  • पंजाब-हरियाणा से नजीबाबाद जाने वाले वाहन मंडावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-चंडी चौक-चंडी चौकी-श्यामपुर-चिड़ियापुर-नजीबाबाद की तरफ जाएंगे। दबाव बढ़ने पर नगला इमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद से भेजे जाएंगे।

 

 

 

नजीबाबाद से आने वालों लिए ये रहेगी व्यवस्था

  • नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौकी से होकर दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। बड़े वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किए जाएंगे। (गौरीशंकर-नीलधारा) में पार्किंग की जाएगी।
  • मुरादाबाद-नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश व चारधाम जाने वाले वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौकी-चंडी चौक-रायवाला-नेपाली फार्म-देहरादून/ऋषिकेश जाएंगे। दबाव बढ़ने पर छोटे वाहनों को चंडी चौकी-चीला मार्ग होते हुए ऋषिकेष-देहरादून भेजा जाएगा। बड़े वाहन मुरादाबाद-नजीबाबाद-बिजनौर-बालावाली-लक्सर-जगजीतपुर-सिंहद्वार-शंकराचार्य चौक-रोड़ीबेलवाला-भूपतवाला से देहरादून-ऋषिकेश जाएंगे।

देहरादून-ऋषिकेश से आने वालों के लिए

  • देहरादून-ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार पहुंचेंगे और लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में वाहन पार्क होंगे। दबाव बढ़ने पर नेपाली फार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहे से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • देहरादून-ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार पहुंचेंगे और लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में पार्क होंगे। दबाव बढ़ने पर नेपाली फार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में वाहनों को भेजा जाएगा।
admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago