Categories: ज्योतिष

सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल 29 मई से 4 जून तक

Share This News

मेष …… इस सप्ताह में कार्य कौशल के बल पर कई कामों के पूरा करने के आसार रहेगे। यदि आप दूर-दराज के क्षेत्रों में योजनाओं को लेकर मुआयना करना चाह रहे हैं। तो सफल रहेगे। वही इस सप्ताह कार्मिक जीवन में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार होने के आसार रहेगे। बहुत सम्भव है। कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला रहेगा। चाहे वह विषयों को तैयार करने की बाते हो। या फिर साक्षात्कार में जाने की बातें हो। लगातार प्रगति के मौके रहेगे। इस सप्ताह के मध्य भाग में धन के लेन-देन को निपटाने में महत्पूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। फलतः अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल रहेगे। वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पल रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। कानूनी संदर्भों को लेकर कुछ परेशान रहेगे।

वृषभ .…. इस सप्ताह भवन व भूमि से जुड़े संदर्भो को साधने में महत्पूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। यदि आप परम्परागत व्यापार को करने में संलग्न हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। यद्यपि सेहत में कुछ रोग व पीड़ा के कारण के परेशान रहेगे। स्वजनों के मध्य कुछ बातों में गहरे तनाव उभर सकते है। ऐसे में अचानक ही क्रोधित होने से बचना चाहिये अन्यथा रिश्तों में झगड़े की स्थिति हो सकती है। इस सप्ताह के मध्य भाग में संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार रहेगा। प्रेम संबंधों में उनके मध्य चाहत के पल रहेगे। यदि पैसे के कोई लेन-देन हैं, तो उन्हें निपटाने में सफल रहेगे। आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी खास नाते रिश्तेदारी में आवा-जाही के पल रहेगे। यदि पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सितारों की चाल सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी पंडित उमेश चंद्र पन्त से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |

मिथुन …… इस सप्ताह सितारों की चाल शारीरिक बल को उच्च करने तथा उसे आगे बढ़ाने में सहायक रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा हैं। तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। भाई बहनों के मध्य चाहत के पल रहेगे। जिससे मन हार्षित रहेगा। यदि किसी धर्म व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। अतः सूझबूझ के स्तर को कामजोर न करें। आपके प्रयासों के बल पर संबंधित कार्य व कारोबार में आपकी पहचान बढ़ेगी। जिससे मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी भूमि व भवन को क्रय करने में लगे है। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में पुत्र तथा पुत्री को पढ़ाने तथा आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। अतः अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें।

कर्क ..…. यह सप्ताह भूमि व भवन के संदर्भो को साधने में महत्वपूर्ण रहेगा। यादि आप संबंधित विभाग के आला अधिकारी हैं, तो संबंधित क्षेत्रों में किसी कानूनी नोटिस का जवाब देना पड़ेगा। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाह रहे है। तो सितारों की चाल वांछित बढ़त के मौके को देने वाली रहेगी। किन्तु सेहत में कुछ रोग व पीड़ाओं के कारण परेशान रहेगे। अतः खान-पान के प्रति सजग रहने की जरूरत रहेगी। स्वजनों के मध्य कुछ बातों में गहरे तनाव हो सकते है। किन्तु सप्ताह के द्वितीय भाग में पुनः सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह के तृतीय भाग में संबंधित प्रतियोगी क्षेत्रों में वांछित बढ़त के आसार रहेगे। यदि आप किसी भवन के निर्माण मे लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।

सिंह …… इस सप्ताह में शारीरिक क्षमताओं को उच्च करने तथा रोग व पीड़ाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि वस्तुगत पूंजीगत के निवेश में लगे हैं। तो सितारों की चाल महत्वपूर्ण परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। यदि आप राजनेता, अभिनेता तथा अभिनेत्री हैं। तो संबंधित क्षेत्रों में जन समूह को सम्बोधित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकते है। तथा संबंधित योजनाओं के द्वारा क्षेत्र के विकास की हुंकार भर सकते है। पत्नी व बच्चों के मध्य चाहत के पल होगे। यदि पहले कोई विवाद है। तो उन्हें दूर करने में वांछित किस्म की बढ़त होगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि स्वजनों के मध्य कुछ बातों में गहरे तनाव के कारण सप्ताह के मध्य में परेशान हो सकते हैं। इस सप्ताह के तृतीय भाग में धन कमाने व जुटाने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे।

कन्या .… इस सप्ताह के सितारे भौतिक सुख-सुविधाओं को उच्च करने तथा संबंधित आजीविका से जुड़े क्षेत्रो में भाग-दौड़ को देने वाले रहेगे। लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यद्यपि धन मामलों में बढ़ते व्यय के कारण परेशान रहेगे। अतः अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के सितारे कुछ कमजोर रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। यद्यपि आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह के मध्य भाग में यद्यपि पुनः सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक रहेगी। ऐसे में अच्छे सेहत के स्वामी रहेगे। तथा पत्नी व बच्चों के मध्य चाहत के पल रहेगे। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में कीमती वस्त्राभूषणों को क्रय करने में संलग्न रहेगे। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अधिक उत्साह जनक व खास बना हुआ रहेगा।

 

तुला ..… इस सप्ताह के सितारे सामाजिक व राजनैतिक जीवन में रूतबे को देने वाले रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यद्यपि आजीविका से जुड़े पहलुओ ंको साधने में महत्वपूर्ण प्रगति रहेगी। वहीं कार्य व कारोबार के क्षेत्रों में सतत् बढ़त के मौके रहेगे। यद्यपि आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में लगातार सफल रहेगे। यानी इस सप्ताह के सितारे संबंधित फिल्म, अभिनय, चिकित्सा, प्रबंधन, तकनीक के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति के अवसरों को देने वाले रहेगे। यानी इस सप्ताह कैरियर के खास मुकाम को अर्जित करने में सक्षम रहेगे। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य भाग में धन संबंधों में बढ़ते व्यय के कारण परेशान रहेगे। वहीं धन मामलों में व्यय हो सकता है। यदि पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी।

वृश्चिक ..… इस सप्ताह में कार्य व व्यापार में वांछित प्रगति के मौके रहेगे। बहुत सम्भव हैं संबंधित विभाग के द्वारा आपको किसी खास जिम्मेदार हेतु नामित किया जा सकता है। यदि आप नवयुवक व युवती हैं और निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश में है। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। यानी संबधित क्षेत्रों में रोजगार के प्रयास सफल रहेगे। हालांकि पुत्र तथा पुत्री को पढ़ाने तथा आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को और जोरदार बनाने के लिए अग्रसर होने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह के मध्य भाग में धन कमाने व जुटाने में वांछित प्रगति के आसार रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह के मध्य भाग में एक दूसरे के प्रति सम्मान व चाहत के पल रहेगे। यद्यपि सप्ताह के मध्य भाग में धन संदर्भों में व्यय हो सकता है। विरोधी पक्ष परेशान कर सकते हैं।

धनु….. इस सप्ताह आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यदि आप किसी धर्म व परोपकार के कामों को करने में लगे हैं। तो सितारों की चाल महत्पूर्ण परिणामों को देने वाली रहेगी। वहीं राजनैतिक व सामाजिक जीवन में इस सप्ताह महत्वपूर्ण प्रगति के मौके रहेगे। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में संबंधित क्षेत्रों में उम्मीदों से अधिक सफलता की सौगात रहेगी। यदि आप कार्यरत हैं, तो संबंधित क्षेत्रों में पदोन्नति हेतु नामित किया जा सकता है। हालांकि सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के सितारे कुछ नरमी से युक्त रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि स्वजनों के मध्य कुछ बातों में तनाव हो सकते है। किन्तु सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः सितारों की चाल धन कमाने व जुटाने के प्रयासों को सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा।

मकर…… इस सप्ताह में कानूनी पहलुओं को साधने में वांछित प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। अतः सधे हुये प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप खनन, चिकित्सा, कमीशन, उत्पादन तथा अन्य दूसरे क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो सितारों की चाल कशमश को बढ़ाने वाली रहेगी। यानी वांछित लक्ष्यों को भेदने के लिए लंबी कसरत करनी पड़ सकती है। अतः सूझबूझ के स्तर के कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस सप्ताह अचानक ही धन लाभ के आसार रहेगे। किन्तु सेहत में कुछ तनाव के कारण के परेशान रहेगे। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह साथी के मध्य कुछ बातों में अनबन हो सकती है। किन्तु सप्ताह मध्य भाग से पुनः घर परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा। बहुत सम्भव है, इस सप्ताह आपको पदोन्नति हेतु नामित किया जा सकता है।

कुम्भ ..… इस सप्ताह में वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पल रहेगे। यदि आप शादी के योग्य हैं। तो अनुकूल जीवन साथी आने संकेत देने वाला रहेगा। यद्यपि आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में और प्रयासों की जरूरत रहेगी। यदि आप देश तथा देशान्तर की यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। यद्यपि स्वजनों के मध्य चाहत के पल रहेगे। किन्तु सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल धन मामलों में व्यय को देने वाली रहेगी। हालांकि पूंजीगत निवेश में लाभांश रहेगा। हालांकि शत्रु पक्ष इस दौरान परेशान करने की साजिश रच सकता है। अतः संबंधित क्षेत्रों में सावधानी बनाने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी सामाजिक व राजनैतिक जीवन से जुड़े कामों को पूरा करने में लगे हैं। तो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी।

मीन .. इस सप्ताह में आजीविका से जुड़े कामों को पूरा करने में सफल रहेगे। चाहे वह निजी व सरकारी क्षेत्रों की बातें हो या फिर कारोबार से जुड़े पहलू हो सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। छात्र तथा छात्राओं के लिए सितारों की चाल सुखद व शानदार रहेगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। यद्यपि पूंजीगत निवेश व विदेश से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रयासों को जारी रखने की जरूरत रहेगी। हालांकि सेहत के लिहाज से इस सप्ताह क सितारे कुछ कमजोर रहेगे। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल रहेगे। किन्तु छोटी-छोटी बातों में गुस्से बचें। हालांकि सितारों की चाल भौतिक सुख-सुविधाओं को साधने के लिहाज से सुखद व शानदार रहेगी। यानी इस सप्ताह के सितारे संबंधित क्षेत्रों में वांछित परिणामों को देने वाले रहेगे।

admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago