रूड़की क्राइम :: महिला की फेसबुक आईडी से परिचितों को अचानक जाने लगे अश्लील मैसेज
रुड़की में किसी ने पहले एक महिला की फेसबुक आईडी हैक कर ली और इसके बाद उसी आईडी से महिला के परिचितों को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए और मदद करने के लिए रुपयों की मांग भी की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक आईडी बना रखी है। करीब पांच दिन से उसने अपनी आईडी चेक नहीं की। इसी बीच उसके एक परिचित ने फोन कर बताया कि उसके नाम के अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं।
यही नहीं मदद के नाम पर पैसे भी मांगे जा रहे हैं। इस पर महिला के पति ने अपनी फेसबुक से मैसेज कर अश्लील मैसेज भेजने और रुपयों की मांग नहीं करने की बात लिखी लेकिन आरोपी ने उसके पति को भी धमकी देनी शुरू कर दी।
आरोपी की पहचान करने में जुटा साइबर सेल
आरोपी महिला को बदनाम करने की धमकी दे रहा है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही साइबर सेल भी आरोपी की पहचान करने में जुटा है।