सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से बतायी जा रही है जनकल्याणकारी योजनाएँ-प्रेम प्रजापति
प्रदेश में चल रहे ओबीसी मोर्चा सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर रहा है।
ओबीसी मोर्चा भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सोशल मीडिया व पौड़ी लोकसभा संयोजक प्रेम प्रजापति ने बताया कि तीसरी बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के अभियान को लेकर ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने अपने कार्यकर्ताओं को लेकर उत्तराखंड की पांचों सीटों पर लोकसभा संयोजक टीम बनाई, साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि मैदानी विधानसभाओं में 4 सामाजिक सम्मेलन और पर्वतीय विधानसभाओं में 2 सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा सरकार में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं।
अभी तक पूरे प्रदेश में ओबीसी मोर्चा द्वारा 140 सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम हो चुके हैं 15 मार्च तक 192 सामाजिक सम्मेलन करने का लक्ष्य रखा है।
सम्मेलन बताया जा रहा है कि भाजपा सरकार ने ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण मोदी सरकार की ओर से लागू किया गया है ।
प्रजापति ने बताया कि 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सौगात दी,इसमें ओबीसी वर्ग के हस्तशिल्प एवं स्वरोजगार करने वाले लोगों को सरकार की ओर से प्रशिक्षण एवं लोन पर सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जा रहा है।