4 साल, 8 एक्सटेंशन बाद CAA लागू:31 हजार लोगों पर सीधा असर; मुसलमान क्यों डरे हैं, क्या फिर विरोध होगा

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून आज से पूरे देश में लागू हो गया। 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति ने नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दी थी। 6 महीने के भीतर नियम बनाकर इसे लागू करना था, लेकिन 4 साल के इंतजार और 8 बार तारीखें बढ़ाकर 11 मार्च को सरकार ने इसे लागू किया।
आइये जानते हैं कि आखिर क्या है नागरिकता संशोधन कानून? सीएए संसद से कब पारित हुआ था? नए कानून में क्या प्रावधान किए गए हैं?