Uttarakhand Weather: देर शाम बदला मौसम, यमुनोत्री धाम समेत निचले क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश

उत्तराखंड में सोमवार देर शम मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बिजली चमकने और आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं, मैदानी इलाकों में दिनभर हल्के बादल छाए रहे।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।