Categories: ज्योतिष

Rashifal : सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 फरवरी 2023

Share This News

मेष राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह में सितारों की चाल वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पलों को देने वाली रहेगी। फलतः सधे हुये प्रयासों को जारी रखने में और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। Read More

जिससे गृहस्थ जीवन सुखद व शानदार बना रहेगा। यदि आप आजीविका से जुड़े कामों को पूरा करने में लगे हैं, तो प्रयासों को जारी रखने में सक्षम रहेगे। इस सप्ताह के मध्य भाग में धन कमाने व जुटाने के प्रयासों को अच्छी खासी सफलता की सौगात रहेगी। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल रहेगे। इस दौरान आर्थिक उन्नति के अवसर रहेगे। सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल आर्थिक संदर्भों को प्रखर करने के मौकों को देने वाली रहेगी। हालांकि इस दौरान कानूनी मामलों को पूरा करने में और वक्त लग सकता है। यदि कोई लेन-देन के मामले हैं, तो उन्हें निपटाने में वक्त लग सकता है। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें, तो अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह मन प्रसन्न रखना अच्छा सोचना तथा पौष्टिक पदार्थो का सेवन आपके सेहत के लिए सुखद व शानदार रहेगा। Read More

यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। किन्तु आपको नियमित खान-पान में दूध, दही, घी, फलादि को शामिल करने की जरूरत रहेगी। वहीं जरूरी तथा सधे हुए प्रयासों को नियमित व्यायामादि के द्वारा पुष्ट करने के सुखद अवसर रहेगे। आजीविका से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति का दौर रहेगा। यदि कोई धन के लेन-देन हैं, तो उन्हें निपटाने में लगातार प्रगति का दौर रहेगा। हालांकि कुछ मामलों में विरोधी पक्ष कुछ परेशान करने की साजिश रच सकते हैं। अतः संबंधित दस्तावेजों को लेकर लापरवाह न रहें, अन्यथा परेशान रहेगे। इस सप्ताह संबंधित दस्तावेजों के रख-रखाव हेतु और उत्साहित होने की जरूरत रहेगी। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सतत् प्रगति का दौर रहेगा।

मिथुन राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह उत्तम सोच जहॉ आपको सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। वहीं सृजनात्मक कार्यो को अंजाम तक पहुंचाने में कारगर रहेगी। Read More

लिहाजा, परिवार, घर से जुड़े कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। बहुत सम्भव हैं, आज किसी मनोरंजन हेतु आपको दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा में जाना पडे़गा। वैसे साहित्य, संगीत, कला का सृजन आपकी क्षमताओं में रचा बसा हुआ रहेगा। फलतः रचनात्मक कार्यो में रूचि जाग्रति रहेगी। घर, परिवार समाज मे अधिक अच्छा व्यवहार रहेगा। इस सप्ताह संतान के दायित्यों के प्रति सक्रियता रहेगी। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार रहेगी। जिससे तय वक्त में कामों को पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेगे। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः धन मामलों में अधिक व्यय होने के कारण परेशान रहेगे। किन्तु पूंजीगत निवेश में लाभांश रहेगा। की मंशा फलित रहेगी। किन्तु विरोधी पक्ष कुछ परेशान करने की साजिश रच सकते हैं।

कर्क राशि  
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह के सितारों की चाल बेहतर कार्य दक्षताओं की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी। किन्तु इस दिशा में आपको और सक्रिय होकर चलने की जरूरत रहेगी। Read More

इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही आजीविका के सिलसिले में दूर-दराज की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। पूंजीगत निवेश में लाभांश बढ़ा हुआ रहेगा। यदि आप फिल्म संगीत, अनुबंध व प्रबंधन जैसी विधाओं से जुड़े हैं, तो इस सप्ताह के सितारे सुखद माहौल को देने वाले रहेगे। इस सप्ताह के मध्य भाग में हालांकि कुछ कामों को पूरा करने में और वक्त लग सकता है। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले कुछ कमजोर रहेगा। ऐसे में सूझबूझ बनाकर चलने में फायदा रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पल रहेगे। किन्तु इस दौरान अचल सम्पत्ति में विवादों के कारण परेशान रहेगे। हालांकि अदालती मामलों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। किन्तु संबंधित क्षेत्रों में पूरी सावधानी के साथ चलना पड़ेगा।

सिंह राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह के सितारे बाजार में मांग व जरूरतों को ध्यान में रखकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की तरफ बढ़ा सकते हैं। Read More

ऐसे में संबंधित अनुभवी अधिकारियों के मध्य उन्हें संचालित करने की बैठक आहूत कर सकते हैं। किन्तु स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही कुछ परेशान रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। वैसे माता-पिता व घर परिवार के लोगों का सहयोग बनाये रखने के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। आजीविका के क्षेत्रों में इस सप्ताह के मध्य भाग में महत्वपूर्ण सफलता रहेगी। किन्तु प्रेम संबंधों में सूझबूझ को बनाकर चलने की जरूरत रहेगी। संतान पक्ष की तरफ से लाभ के मौके रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में लेन-देन के मामलों को निपटाने में सक्षम रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा।

कन्या राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह के सितारे राजनैतिक व सामाजिक सरोकारों को साधने के लिहाज से सुखद रहेगे।Read More

यदि आप किसी पद व जिम्मेदारियों की दौड़ में शामिल हैं, तो सितारों की चाल अनुकूल महौल को देने वाली रहेगी। घर परिवार के मध्य चल रहे तनाव को इस सप्ताह के शुरूआत में बहुत हद तक कम करने में मदद्गार रहेगी। फलतः किसी धार्मिक व वैवाहिक कामों को अंतिम रूप देने की मंशा फलित रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें, तो अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य भाग में भौतिक सुख-सुविधाओं को उन्नत करने के अवसर रहेगे। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि पूंजीगत निवेश व विदेश से जुड़े कामों में कुछ वक्त लग सकता है। किन्तु विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह के मध्य भाग में मधुरता रहेगी। कुल मिलाकर सितारों की चाल अधिकांश शुभप्रद परिणामों को देने वाली रहेगी।

तुला राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह के सितारे कीमती वस्त्राभूषणों के निर्माण तथा उनके संग्रहण में अनुकूल रहेगे। Read More

यदि आप ऐसे उपक्रमों में जुड़े हैं, या फिर उनके स्वतः कर्ता-धर्ता हैं, तो इस सप्ताह के सितारों की चाल सुखद परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। फलतः कोई बड़ी योजना आपके हाथ लग सकती है। यदि किसी भूमि-जायदाद को क्रय करने में लगे हैं, तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। फलतः उनसे जुड़े दस्तावेजों को संभालने में प्रगति रहेगी। किन्तु सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के सितारे कुछ कमजोर रहेगे। ऐसे में खान-पान का पूरा ध्यान दें। वहीं सप्ताह के मध्य भाग में पुनः आजीविका के क्षेत्रों में उन्नति के मौके रहेगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किन्तु इस सप्ताह के अंतिम दिनों में आजीविका से जुड़े पहलुओं को सजाने के लिए और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। ऐसे मे सूझबूझ को बनाना बेहतर रहेगा। कुछ विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। अतः धैर्य व विश्वास कायम रखें।

वृश्चिक राशि

13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह में शारीरिक क्षमताओं का बेहतरीन लाभांश रहेगा। यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। Read More

वैवाहिक जीवन सुखद व शानदार रहेगा। जिससे गृहस्थ जीवन को उन्नत करने के मौके रहेगे। यदि पहले के कोई विवाद हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे निजी व सरकारी उपक्रमों से बेहतरीन लाभांश बना रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह के सितारे अच्छे रहेगे। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में आपको संबंधित क्षेत्रों में अधिक भाग-दौड़ रहेगी। चाहे वह आजीविका से जुड़े मामले हो या फिर कारोबार को उन्नत करने की जिज्ञासा हो, सतत् लाभांश रहेगा। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में आजीविका के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति के अवसर रहेगे। किन्तु पूंजीगत निवेश में कुछ वक्त लग सकता है।

धनु राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह सितारों की चाल अध्ययन व अध्यापन से जुड़े पहलुओं को साधने के मौकों को देने वाले रहेगे। Read More

यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो सितारों की चाल खूबसूरत परिणामों को देने वाली रहेगी। यदि आप फिल्म, अभिनय, कला, संगीत तथा चिकित्सा के क्षेत्रों से जुड़े हैं, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों के लिए लंबी कसरत करवा सकते हैं। हालांकि धन मामलों में व्यय बढ़ा हुआ रहेगा। किन्तु और सतर्क होने की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह मध्यम किस्म के परिणाम रहेगे। ऐसे में साथी के मध्य चाहत को कायम रखने की चुनौती रहेगी। यदि आप विवाह के योग्य हैं, तो दाम्पत्य जीवन में उन्नति के मौके रहेगे। किन्तु पूंजीगत निवेश में दस्तावेजों को तैयार करने में वक्त लग सकता है। इस सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी भू-जायदाद से जुड़े कामों को साधने में सक्षम रहेगे।

मकर राशि 
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह में आजीविका के क्षेत्रों में कदम-कदम पर सफलता रहेगी। Read More

यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं, तो वांछित किस्म की सफलता रहेगी। चाहे वह फिल्म निर्माण, अनुसंधान, कला, प्रबंधन, तकनीक एवं चिकित्सा से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य दूसरे महत्वपूर्ण बढ़त के अवसरों को देने वाले रहेगे। यदि आप सिविल व प्रतियोगी परीक्षाओं में किस्मत आजमा रहे हैं, तो प्रयासों को जारी रखें। वांछित किस्म की सफलता रहेगी। आर्थिक पहलुओं को साधने में इस सप्ताह के शुरूआत से ही बाखूब परिणाम रहेगे। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल शरीर में कमजोरी व पीड़ा दे सकती है। किन्तु सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को साधने में वांछित प्रगति रहेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह के सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। किन्तु एहतियात की जरूरत रहेगी।

कुम्भ राशि
13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह में कार्मिक व व्यापारिक कौशल को उच्च करने की सौगात को देने वाले रहेगे। Read More

फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। चाहे वह निजी क्षेत्रों के उपक्रम हो या फिर सरकारी क्षेत्रों की बातें हो, इस सप्ताह सितारों की चाल सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे हर कदम मन में उत्साह रहेगा। किन्तु संतान पक्ष को लेकर कुछ परेशान रहेगे। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल आर्थिक लक्ष्यों को भेदने में शुभ व सकारात्मक रहेगी। फलतः आजीविका के क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम रहेगे। इस दौरान आपके रहन-सहन का स्तर सुखद व शानदार रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में पुनः कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। इस सप्ताह आर्थिक लक्ष्यों को भेदने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। लिहाजा सूझबूझ को जारी रखें। पूंजीगत निवेश में सकारात्मक माहौल रहेगा।

 

मीन राशि

13 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023: इस सप्ताह में सितारों की चाल किसी धर्म व परोपकार के कामों को पूरा करने में महत्वपूर्ण रहेगी। Read More

फलतः संबंधित कामों को पूरा करने में मन उत्साहित रहेगा। बहुत सम्भव हैं, किसी धर्म व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने की मंशा फलित रहेगी। इस सप्ताह के शुरूआत से ही सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने तथा कामों को तय वक्त में पूरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति के अवसर रहेगे। यदि किसी धर्म व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं, तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल रहेगे। सप्ताह के तीसरे भाग से पुनः कार्य व्यापार में बढ़त रहेगी। प्रेम संबंधों में चाहत के पल रहेगे। किन्तु संतान पक्ष को लेकर कुछ परेशान रहेगे। अतः सूझबूझ को कमजोर करें, तो अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह के सितारे सुखद व शानदार रहेगे। किन्तु एहतियात रखें।

admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago