हरियाणा में राजस्थान पुलिस पर बर्बरता का आरोप:मुस्लिम युवकों को जलाने के आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटा, पेट में बच्चा मरा

Share This News

News Uttaranchal :   दो मुस्लिमों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी की राजस्थान पुलिस ने पिटाई कर दी। महिला नौ महीने की गर्भवती थी, पिटाई से गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस ने नूंह जिले के आरोपी श्रीकांत के घर में रेड की थी। श्रीकांत के परिवार के इस आरोप पर राजस्थान पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हरियाणा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानिए श्रीकांत की मां की जुबानी, पूरी कहानी…

तड़के 3 बजे आए, जबरन गेट खुलवा घर में घुसे: ​​​​श्रीकांत की मां दुलारी ने शनिवार को नूंह जिले के नगीना थाने में शिकायत की। दुलारी ने बताया कि 16 फरवरी को तड़के 3 बजे राजस्थान पुलिस के 30-40 लोग उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को डरा-धमकाकर जबरन घर के गेट खुलवाए। अंदर घुसते ही उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

उन्होंने जब राजस्थान पुलिस को बताया कि श्रीकांत घर पर नहीं है। यह सुनकर वे भड़क उठे। उन्होंने परिवार के लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब परिवार ने रोकना चाहा तो वे बेरहमी से मारपीट करने लगे। वह घर के सदस्यों को पीटते हुए कमरे खंगालने लगे।

 

 

गर्भवती कमलेश को धक्का दिया, मारपीट की: दुलारी ने आगे कहा कि राजस्थान पुलिस के कर्मचारी पूरे घर में उठापटक कर रहे थे। इसी दौरान एक कमरे में श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश थी। राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों ने उसे भी नहीं बख्शा। उन्होंने कमलेश को धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की।

पेट में दर्द से तड़पने लगी गर्भवती, तुरंत अस्पताल ले गए: दुलारी ने आगे बताया- मारपीट की वजह से गर्भवती कमलेश के पेट में दर्द होने लगा। वह दर्द से तड़पने लगी। हालत बिगड़ती देख वह तुरंत उसे जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर पहुंचे। यहां पुत्रवधू की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नलहड़ के लिए रेफर किया।

डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो बच्चा मरा पैदा हुआ: गर्भवती कमलेश की हालत बिगड़ती चली गई। कमलेश और पेट में पल रहे बच्चे को खतरा देख 18 फरवरी की सुबह 8 बजे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्चा मरा पैदा हुआ। नवजात के मुंह से खून आ रहा था और धड़कन बंद थी। दुलारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट की वजह से ही गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है। राजस्थान पुलिस ने गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी। वहीं उनकी पुत्र‌वधू अभी भी गंभीर हालत में ICU में भर्ती है।

 

 

2 छोटे बेटों को ले गई राजस्थान पुलिस, संपर्क नहीं हो रहा
दुलारी ने कहा कि जब उनका बड़ा बेटा श्रीकांत घर पर नहीं मिला तो राजस्थान पुलिस उनके दोनों छोटे बेटे विष्णु और राहुल को जबरन उठा लिया। वह विरोध करते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें अपने साथ उठाकर ले गई। इसके बाद से दोनों बेटों के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हो रहा। उन्हें किसी अनहोनी की चिंता हो रही है।

 

नूंह प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
दुलारी की शिकायत नूंह पुलिस तक पहुंच गई है। उन्होंने राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है। नूंह के पुलिस थाना नगीना SHO राजबीर ने कहा- शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ है। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

admin

Recent Posts

Kolkata Doctor Case: उत्तराखंड में डॉक्टरों का 24 घंटे का कार्य बहिष्कार, ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…

5 months ago

Uttarakhand: अवंता समूह के कई ठिकानों पर ED का छापा, तीन राज्यों से 678 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…

5 months ago

Uniform Civil Code: राज्य स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू करेगी सरकार : सीएम धामी

यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…

5 months ago

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…

5 months ago