10 January 2025

दीपक बजरंगी ने किया संन्यास धारण अब हैं “यति परमात्मानंद सरस्वती “

0
deepak2
Share This News

कोटद्वार उत्तराखंड के हिंदूवादी नेता दीपक बजरंगी शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरु जी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज जी जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर जी के शरण में आए और सन्यास ग्रहण किया । सनातन धर्म में सन्यास ग्रहण करने की जो पद्धति होती है उसी प्रकार से दीपक बजरंगी जी का यज्ञ पिंड दान आदि विधि विधान से करने के बाद सन्यास ग्रहण कराया गया।

 

 


आज से दीपक बजरंगी जी का नाम यति परमात्मानंद सरस्वती हो गया जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद जी ने भगवा चोला धारण कराकर शपथ दिलाया कि मां महादेव जी से प्रार्थना करता हूं कि यति परमात्मानंद सरस्वती पर अपनी कृपा बनाए रखें जिससे कि सनातन धर्म की रक्षा व सनातनी हिंदुओं के अस्तित्व की रक्षा कर सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!