Shamar Joseph: नींबू-अमरूद से किया अभ्यास, मंगेतर मदद न करती तो क्रिकेटर न बन पाते सिक्योरिटी गार्ड रहे जोसेफ
क्रिकेट की दुनिया को नया सितारा मिल गया है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू के बाद से कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। वह दो टेस्ट में 13 विकेट ले चुके हैं। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 27 साल बाद टेस्ट में हराया है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला था और स्टीव स्मिथ (91) और कैमरन ग्रीन (42) का इरादा कुछ और ही था।
दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद शमर का कहर देखने को मिला और उन्होंने सात विकेट झटके और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशाई कर दिया। पहली पारी में उन्हें एक विकेट मिला था। इससे पहले शमर ने इसी सीरीज में डेब्यू टेस्ट की डेब्यू पारी में भी पांच विकेट झटके थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। हालांकि, वह टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत गई थी, क्योंकि उन्हें मात्र 26 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में शमर ने दिखा दिया कि यह तो बस शुरुआत है और आने वाले समय में वह कई और बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।
शमर के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने से पहले वह गयाना के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने वहां भी खुद को साबित किया। गयाना के लिए खेलने से पहले शमर ने सिक्योरिटी गार्ड और मजदूर की नौकरी भी की। वह नींबू और अमरूद से क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे। अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है।
आइए उनके संघर्ष की कहानी के बारे में जानते हैं…
शमर का जन्म 31 अगस्त 1999 को छोटे से कैरिबियाई जगह गयाना के बराकारा में हुआ था। यह जगह कांजे नदी से 225 किमी दूर स्थित है। न्यू एम्सटरडैम से इस जगह पर पहुंचने के लिए नाव से दो दिन की यात्रा करनी पड़ती है। बराकारा में 2018 तक कोई इंटरनेट सेवा नहीं थी। बचपन में शमर के गांव में सिर्फ एक ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करता था और बातचीत के लिए टेलीफोन लैंड लाइन्स। बराकारा में पहली बार इंटरनेट सेवा 2018 में बहाल हुई थी। ऐसे में शमर टीवी पर पुराने मैचों के हाइलाइट्स देखकर बचपन गुजारा है। बराकारा में सिर्फ एक हेल्थ सेंटर था और सिर्फ एक प्राइमरी स्कूल। इस जगह पर आठवीं कक्षा से ऊपर के लिए कोई स्कूल नहीं था। बराकार गांव की जनसंख्या 350 लोगों की है।
पैसों की तंगी ने क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर किया
मंगेतर ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार डेब्यू
शमर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू एक फरवरी 2023 को गयाना के लिए खेलते हुए बारबाडोस के खिलाफ किया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला फाइव विकेट हॉल विंडवार्ड आइलैंड के खिलाफ लिया था। तब उन्होंने 12 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट झटके थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें कैरिबियाई प्रीमियर लीग 2023 में मौका मिला। गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने उन्हें नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया। इसके बाद कीमो पॉल के चोटिल होने पर शमर स्क्वॉड में शामिल हो गए। इस दौरान उनकी मुलाकात गयाना अमेजन वॉरियर्स के टैलेंट स्काउट प्रसन्ना अगोरम से हुई।
शमर ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में कमाल दिखाया
दिसंबर में वेस्टइंडीज की सीनियर टीम में शामिल किए गए
शमर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी
17 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में शमर ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दुनिया को चौंका दिया। इतना ही नहीं 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 36 रन की पारी खेली और पहले टेस्ट की पहली पारी में केमार रोच के साथ 55 रन की साझेदारी कर टीम को 188 रन तक पहुंचाया था। 36 रन किसी वेस्टइंडीज के 11वें नंबर के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद शमर ने गेंदबाजी की और सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया में 27 साल बाद टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई। शमर को दूसरे टेस्ट के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड भी दिया गया।