Border Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी, यूपी-उत्तराखंड में अपराधियों का ब्यौरा साझा करेंगे पुलिस अधिकारी
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और यूपी के बिजनौर पुलिस के अधिकारियों की कोटद्वार में बॉर्डर मीटिंग हुई। इसमें अपराधियों पर निगरानी रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वाहनों की सघन चेकिंग करने और वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा करने पर सहमति बनी है।
बीईएल रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी जया बलोनी, सीओ कोटद्वार विभव सैनी ने यूपी के जिला बिजनौर के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की। इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों में तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी।
इस दौरान अवैध हथियारों की बरामदगी, चेकपोस्टों से निकलने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने, चुनाव के दौरान नकदी व प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का आदान-प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्रवाई करने पर विमर्श हुआ।
साथ ही अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने के संबंध में भी चर्चा की गई। यूपी की ओर से बिजनौर जिले एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सीओ नजीबाबाद अनिल कुमार के साथ ही बढ़ापुर, मंडावली, नजीबाबाद, रायपुर और नगीना समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।